Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai: भारत में सबसे तेज बाल बढ़ाने वाला नंबर 1 हेयर ऑयल कौन सा है?

बालों के लिए सबसे तेज बाल बढ़ाने वाला तेल कौन सा है?

Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai


आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई जानना चाहता है की Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai लेकिन यह आसान नहीं है क्युकी यह हर प्रकार की कंपनी हमे बालों के लिए सबसे बेस्ट आयुर्वेदिक तेल है यह दावा करती है। हो सकता है की जो कंपनिया हम सबसे बसेत है कहती है वो भारत में नंबर 1 हेयर ऑयल कंपनी हो लेकिन आपको सबसे तेज बाल बढ़ाने वाला तेल कौन सा है? यह सोचना चाहिए और सही बालो का तेल चुनना चाहिए।

आपके इस बालों की समस्याओ को दूर करने के लिए आज हमने इस ब्लॉग को लिखा है जो आपके झड़ते बालो के लिए, डैंड्रफ से भरे बालो के लिए और बालो की ग्रोथ करने के लिए सबसे बेस्ट हेयर ऑयल की सूचि लेकर आये है तो चलिए देखते है झड़ते बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है।

{getToc} $title={Table of Contents}

बालों के लिए सबसे अच्छा आयुर्वेदिक तेल कौन सा है?


1) बालों के लिए कोकोनट ऑयल के फायदे 

Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai


Coconut Oil में बालों के लिए जरुरी कई गुण पाए जाते है। जैसे की एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल होने के कारण खोपड़ी से बैक्टीरिया और फंगस की समस्या दूर करता है। इससे बालों के टूटने और बालों के झड़ने की समस्या में कमी आती है, और एक बात इसमें मौजूद फैटी एसिड और विटामिन्स की वजह से बाल घने और सिल्की हो जाते है।

2) बाल लंबे करने के लिए ग्रीन टी ऑयल के फायदे 

Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai


Green Tea Oil जिसे कैमेलिया ऑयल या टी सीड ऑयल के रूप में भी जाना जाता है। ये एंटीओक्सिडेंट और कैटेचीन से भरपूर मन जाता है जो डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन को कम करने में मदद करता है। एक हरमों जो आपके रोम छिद्रों को सिकोड़ सकता है और एक बात यह रोगानुरोधी होता है, जिससे बालों की ग्रोथ जल्दी होती है।

3) झड़ते बालों के लिए भृंगराज ऑयल के फायदे 

Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai


Bhringaraj Oil से बालों के टूटने और झड़ने की समस्या को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बालों में नए ग्रोथ को बढाता है और इसमें विटामिन-डी और विटामिन-इ के साथ साथ मैग्नीशियम और आयरन होता है जो यह Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel बालों की ग्रोथ तेज करके बालो हेल्दी बनाने में मदद करता।

4) बाल बढ़ाने के लिए आंवला तेल के फायदे 

Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai


Amla Oil बालों के लिए टोनिक की तरह काम करता है यह बात आपको भी पता है और आवले के हेल्थ के लिए फायदे तो आप सभी को पता ही है, यह बात अलग से आपको बताने की जरूरत नही है। जिन लोगो के सफ़ेद बाल होते है उन्हें भी आवला तेल का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए क्युकी आप आवला तेल की मदद से हेयर फोलिकल्स को मजबूती मिलती है।

आवले के तेल में थोडा निम्बू का रस निचोड़कर बालों और लगा ले। 20 मिनट बाद बालों को धो ले ये आपके बालों को जड़ो से मजबूत बनाएगा जिससे आपके बाल झाड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मदद मिलेगी।

5) बालों के डैंड्रफ हटाने के लिए तिल का तेल के फायदे 

Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai


तिल पोषण तत्वों से भरपूर होने के कारण बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद मन जाता है। यह बालों और स्कैल्प को डैंड्रफ और फंगल इन्फेक्शन जैसी समस्याओ से दूर रखने में मदद करता है। इस सबसे तेज बाल बढ़ाने वाला तेल को लगाने से बाल बढ़ते है और बालों का झाड़ना भी रुक जाता है।

कलर्ड बालों में टिल का तेल गर्म करके लगाने से उनकी खोई चमक लौट आती है, और यह बालों को पोषण देने के साथ साथ उन्हें सॉफ्ट बनाने के लिए मदद करता है। इस Sesame Oil की यह खास बात है की यह दोमुहे बालों को रोकता है और बालों में चमक लाने के लिए मदद करता है।

6) बाल जल्दी घने और लंबे करने के लिए रोजमेरी तेल के फायदे 

Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai


Rosemary Oil लगाने से बाल जल्दी घने और लम्बे बन सकते है। कुछ खोजकर्ताओ के अनुसार ये बात कई गई है की रोजमेरी तेल की मदद से बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। इस रोजमेरी तेल के इस्तेमाल के लिए रात को सोने से पहले ओलिव ऑयल के साथ रोजमेरी तेल की कुछ बूंदों को मिलाये और अब स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दे। मोर्निंग में सीर को अच्छे से धो ले येसा करने से आपको कुछ महीनो में कूद फर्क देखने को मिलेगा।    

7) बालो को घना करने के लिए अरंडी तेल के फायदे 

Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai


अरंडी तेल जिसे कैस्टर ऑयल भी कहा जाता है, इस अरंडी तेल की मदद से भी बालो को घना और लंबा बनाया जा सकता है। बालो पर नियमित अरंडी का तेल किसी अन्य तेल के साथ मिलाकर लगाए। कई लोगो को अरंडी के तेल की खुशबु अच्छी नहीं लगती है, ऐसे में आप दही के साथ अरंडी तेल मिक्स करके पेयर पैक के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकती है।

8) बाल झड़ने की समस्या दूर करने के लिए जोजोबा ऑयल के फायदे 

Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai


अगर आपके बालो में डैंड्रफ है और बाल तेजी से झड़ रहे है तो जोजोबा हेयर आयल लगाए इसे लगाने से आपकी बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी। इस तेल का लाभ सर्दियों में ज्यादा होता है जैसे की सर्दियों में बालो में डैंड्रफ हो जाता है ऐसा में जोजोबा ऑयल लगाने से डैंड्रफ से रहत मिलती है। इसे ड्राई स्कैल्प पर लगाने से फायदा मिलता है। इस तेल को हलके हाथो से मालिश करते हुए लगाए और 1 घंटे बाद बालो को धो ले।

9) बाल टूटने से बचाने के लिए जैतून तेल के फायदे 

Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai


जैतून का तेल बालो को बढ़ाने के लिए फायदेमंद साबित होता है। बाल टूटने की समयसा, डैंड्रफ, दो मुँहे बाल या सिर में खुजली जपने पर जैतून का तेल सिर पर लगाए। जैतून तेल को बादाम तेल के साथ मिलाकर सिर पर लगा सकते है। हफ्ते में 2 दिन बालो को तेल लगाकर तेल मालिश करे ऐसा करने से आपके बाल घने, मजबूत और शयनी दिखने लगेंगे।

सबसे तेज बाल बढ़ाने वाला तेल कौन सा है? यह सवाल तो आपके दिमाग में आता ही होगा खासकर लडकियोके दिमाग में यह सवाल घूमते रहता है। बालों के लिए सबसे अच्छा ऑलिव हेयर ऑयल को मन जाता है। यह बालों के रूट्स को मजबूत करने में मदद करता है, और इसमें विटामिन-इ और आलंकी एसिड मौजूद होता है जो बालों में नई जान डाल सकते है।

10) बालो की ग्रोथ करने के लिए पेपरमिंट तेल के फायदे

Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Bal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai


पेपरमिंट ऑयल में मेन्थॉल रेड ब्लड सेल्स के वसोडिलेशन का कारन बनता है, यह ब्लड वेसल्स को चौड़ा करता है, जिससे ब्लड फ्लो बढ़ता है। बालो की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए ब्लड फ्लो का सही होना बहुत जरुरी है। पुदीना आपके सिर के PH को भी बैलेंस करता है।

सबसे तेज बाल बढ़ाने वाला तेल कौन सा है? पर अक्सर  पूछे जाने वाले सवाल


सबसे तेज बाल बढ़ाने वाला तेल कौन सा है?

रोजमेरी ऑयल, अरंडी का तेल, पेपरमिंट तेल, जैतून तेल, जोजोबा ऑयल, तिल का तेल, आंवला तेल, भृंगाराज ऑयल, ग्रीन टी ऑयल और कोकोनट ऑयल यह सबसे तेज बाल बढ़ाने वाले तेल है।

कौन सा तेल लगाने से बाल लंबे और घने हो जाते हैं?

तिल का तेल, अरंडी का तेल, कोकोनट ऑयल, ऑलिव, जोजोबा ऑयल, कैस्टर हेयर ऑयल, भृंगाराज ऑयल और आंवला तेल लगाने से बाल घने और लंबे  है।

बालों के लिए नंबर वन तेल क्या है?

बालों के लिए नंबर वन तिल का तेल, अरंडी का तेल, नारियल तेल, ऑलिव, जोजोबा ऑयल, कैस्टर हेयर ऑयल, भृंगाराज ऑयल है।

कौन सा तेल से बाल बढ़ता है?

तिल का तेल, सरसों का तेल, अरंडी का तेल और नारियल तेल से बाल बढाने के लिए फायदे मिलते हैv

1 महीने में बालों को लंबा कैसे करें?

एक महीने में बालों को लंबा करने के लिए आपको सरसों का तेल और नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिएv

7 दिन में बाल कितने बढ़ते हैं?

अगर आपको देखन है की आपके 7 दिनों में कितने बाल आप आज ही अपने बालो को सेंटीमीटर टेप से गईं लीजिए और 7 दिनों के बाद आपके बाल कम से कम 0.5 सेंटीमीटर से 1.7 सेंटीमीटर तक बढे हुए नजर आएंगे।

1 महीने में बाल कितने लंबे हो सकते हैं?

एक महीने में बाल आधा इंच तक लंबे होते है लेकिन कभी कभी किसी के २ इंच तक लम्बे हो जाते है।

इसे भी पढिए:-

आप इस विडियो को देखकर भी अपने बालों के हेल्थ का ख्याल रख सकते है, और यह वीडियो आपके बेहद काम आएगा।



The Hindi Life

मै इस The Hindi Life ब्लॉग पर हेल्थ,सौंदर्य,फिटनेस,वजन कम,वजन बढ़ाना,स्किन केयर,हेयर केयर,हेयर ग्रोथ से जुडी सभी प्रकार की जानकारी देने का काम करता हूँ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال